, जामताड़ा के साइबर माइंड की तारीफ की, कहा- चंद मिनट में पैसा उड़ा देता है, गॉड गिफ्टेड है
रांची। झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा साइबर अपराधियों को लेकर दिया गया एक बयान सोमवार को मीडिया में वायरल हो रहा है। करीब 1.14 मिनट के इस वीडियो कांग्रेस विधायक ने जामताड़ा के साइबर माइंड की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लड़के चंद मिनटों में पैसा उड़ा देता है,यह गॉड गिफ्टेड है।
जानबूझ कर हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करने की साजिश
स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी करने को लेकर उपजे विवाद के बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा की धरती विद्यासागर की जननी है, जामताड़ा ने कई टॉपरों को जन्म दिया। यहां के साइबर माइंड चंद मिनटों में लोगों का पैसा उड़ा देते है, यह गॉर्ड गिफ्टेड है। विद्या के धनी इन युवाओं को सही ट्रैक पर ले जाने की जरूरत है, इस दिशा में हेमंत सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन बीजेपी वाले जानबूझ कर विवाद पैदा कर इनका ध्यान भटका देते है, अब शुक्रवार और रविवार को स्कूलों में छुट्टी का विवाद पैदा करने की कोशिश की गयी है।
नारियल और खजूर जैसे फल को भी धर्म में बांट दिया
इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी वालेेेे तो फल को भी हिन्दू-मुस्लिम में बांट दिया है, नारियल को हिन्दू का फल और खजूर को मुस्लिम का फल बता दिया है, कई लोग खजूर नहीं खाते है, उन्हें समझना चाहिए कि इसमें कैल्सियम होता है, तो शरीर के लिए फायदेमंद है। उन्हांेने लोगांे से अपील की कि इस तरह का विवाद पैदा करने वालों से सतर्क रहे।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग