खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन, समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष
रांची। 12वीं झारखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप -2022 का आयोजन 5 अगस्त से 7 अगस्त तक टिकैत उमराव सिंह शूटिंग रेंज होटवार रांची में आयोजित होगा।
झारखण्ड स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव उत्तमचंद और उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखण्ड स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 450 शूटर भाग लेंगे । इसमें करीब 60 तरह की अलग अलग स्पर्धा होगी जिसमें 12 साल की उम्र से लेकर 60 साल से अधिक उम्र की लोग अलग अलग प्रतिस्पधाओं में भाग ले सकते है। इसमें लड़को एवं लड़कियों की लिए अलग अलग प्रतिस्पर्धाए है।
उत्तम चंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री हफीज़ूल हसन करेंगे जबकि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर अंकित शुक्ला और प्रभात खबर रांची के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।इस प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रतिभागी जोनल प्रतियोगिता के अलावा जीवी मावलंकर एवं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 7 अगस्त को आयोजित होगा। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस में भाग लेने वाले खिलाड़ी ऑनलाइन एंट्री लेना शुरू कर दिया है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग