देवघर। देवघर (devghar) जिला के साइबर थाना की पुलिस ने दस साइबर (cyber criminals) अपराधियों को गिरफ्तार (arrested)किया है। गुरुवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया, मधुपुर थाना क्षेत्र के पसीया, कुंडा थाना क्षेत्र के बसमत्ता और जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ