देवघर । देवघर (devghar)जिला के साइबर थाना की पुलिस ने सात साइबर अपराधियों (cyber criminals)को गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के गौनेया एवं बिल्ली और मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया, भेड़वा नावाडीह एवं बड़ा राजाबांध गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 22 सिम कार्ड और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 20 वर्षीय संदीप दास, 25 वर्षीय जयप्रकाश दास, 22 वर्षीय सुमित दास, 21 वर्षीय डब्लू दास, 26 वर्षीय बबलू दास, 26 वर्षीय अरविंद दास और 23 वर्षीय पिंटू दास का नाम शामिल है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार डब्लू दास और बबलू दास सगे भाई हैं। जबकि डब्लू और पिंटु का आपराधिक इतिहास है। दोनों पूर्व में साइबर अपराध में जेल जा चुके हैं। इसके अलावे डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। इसके साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं। इसके साथ साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ