January 3, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट की दरें तय, 900 से 9000 की एक टिकट

Spread the love


दोनों डोज लेने वाले को मिलेगी इंट्री
रांची। झारखंड की राजधानी रांची Ranchi स्थित JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आगामी 19 नवंबर को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड(India-New Zealand match) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए सोमवार को टिकट का दर तय कर दिया गया। एक टिकट की दर 900 रुपये लेकर 9000 रुपये निर्धारित की गयी हैं।
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने आज अपनी मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में टिकट की दर तथा राज्य सरकार और बीसीसीआई से प्राप्त कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार स्टेडियम में प्रवेश के लिए दर्शकों के लिए नियम तय किये गये है।मैच के लिए टिकट की दर 900 रुपये, 1200 रुपये, 1400 रुपये, 1700 रुपये 1800 रुपये, 4000रुपये, 5000 रुपये, 5500 रुपये और 9000 रुपये होगी।

टिकट की बिक्री 15 से 17 तक

टिकट की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के नजदीक बने टिकट काउंटरों पर होगा, जिसके लिए 15, 16 और 17 नवम्बर की तिथि प्रस्तावित है। अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है और सहमति मिलने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इससे पहले 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां जिले के सदस्यों को कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर में उनका कम्पलिमेंट्री पास मिलेगा जबकि शेष जिलो के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची में मिलेगा।

दोनों डोज लेने वाले को मिलेगी इंट्री, इन बातों का रखना होगा ध्यान
जेएससीए स्टेडियम में वैसे दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा जो कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लिये हों या जिनके पास 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होगा. स्टेडियम में प्रवेश के पूर्व गेट पर जांच दल को सम्बंधित सर्टिफिकेट दिखाना होगा। वहीं बगैर मॉस्क का प्रवेश नहीं होगा। गेट पर प्रवेश के समय एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा। दर्शकों को टिकट पर जो सीट नम्बर अंकित होगा उसी सीट पर बैठना होगा वरना उन्हें मैच देखने से वंचित होना पड़ सकता है। किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश वर्जित होगा।

About Post Author