November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

राजधानी में करीब 100 छठ घाट अर्घ्य देने के लिए तैयार

Spread the love


दर्जनों कृत्रिम तालाब, तीन नदियों, 45 तालाब और दो डैम में बनाये गये छठ घाट
रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में करीब 100 छठ घाट अर्घ्य (Chhath Arghya) देने के लिए तैयार हैं। शहर में छठ महापर्व पर अर्घ्य अर्पित करने के लिए जहां दर्जनों कृत्रिम तालाब और जलाशय बनाये गये है, 45 प्रमुख तालाब, दो डैम और तीन नदियों में विभिन्न स्थानों पर छठ घाट तैयार किये गये हैं।

कई छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात
शहर के कई प्रमुख छठ घाटों कांके डैम, हटिया डैम, बड़ा तालाब में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गयी हैं। वहीं नगर निगम की ओर से पूजा समितियों की ओर से मिलकर सभी छठ घाटों पर लाइटिंग और चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी हैं। वहीं इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण अधिकांश तालाब, डैम और नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए रेड रिबन लगाकर गहराई वाले स्थान को चिह्नित किया गया है और रेड रिबन से आगे नहीं जाने की अपील की गयी हैं।

मेयर ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया
रांची नगर-निगम की मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार सुबह में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया है। महापौर ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस वर्ष कांके व हटिया डैम में भीड़ न करें।

About Post Author