January 9, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

आदिकाल से वन में रहे आदिम जनजाति के आठ सबर परिवार को मिला वन भूमि पर अधिकार

Spread the love


चेहरे पर दिखा उत्साह, छलके खुशी के आंसू
जमशेदपुर। झारखंड सरकार द्वारा शुरू किये गये ’आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम लोगों के बीच लाभ का द्वार बनता दिख रहा है । पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविर के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । इसमें अनेक ऐसे भी काम हो रहे है जो वर्षों से फंसा हुआ था और शिविर के माध्यम से पूरा हो जा रहा है, जो लोगों को खुशियों को सौगात दे रहा है । इसी तरह का एक वाक्या पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी के नीचे स्थित नारदा पंचायत में ’आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपकी द्वार’ कार्यक्रम के शिविर में देखने को मिला । यहां पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने जैसे ही आदिम जनजाति के आठ सबर परिवारों को वन भूमि (forest land) पर पट्टा दिये जाने की घोषणा की तो सबर परिवारों मे खुशी का ठिकाना नहीं रहा । आदिकाल से नारदा पंचायत के कोराडकोचा स्थित जंगल के वन भूमि पर रह रहे भूमिहिन सबरों के चेहरों मे खुशी के आंसु देखे गये, उन्हें लगा कि अब उनको भी अपना अधिकार मिल गया, उन्हें इधर उधर भटकने के बजाये, एक जगह मिल गया, जहां आनेवाले दिनों मे उनका भी एक आशियाना होगा और परिवार का एक स्थायी ठहराव होगा ।
इन्हें मिला वन भूमि पर अधिकार
हरि सबर, भुसकी सबर, कांदरा सबर, सोनू सबर, बिंदु सबर, लोसरो सबर, दया सबर एवं सिदियो सबर

About Post Author