January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड में 3749नये मरीज मिले

Spread the love


/तीन संक्रमितों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33189
रांची। झारखंड में को शुक्रवार को 3749 नये संक्रमित मिले, जबकि गुरुवार को 4000 मरीज मिले थे और बुधवार 12 जनवरी को 4753नये मरीज मिले थे। इस तरह से अब नये मरीज मिलने की दर में गिरावट आने के संकेत मिलने लगे है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में आज जहां 3749नये मरीज मिले, वहीं 2807 संक्रमित स्वस्थ हो गये। इसके साथ ही अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 33189 हो गयी है। वहीं आज तीन संक्रमितों की मौत होने से कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5192 हो गयी है।

About Post Author