November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत, दो घायल

Spread the love


गैंगवार की आशंका, मृतक की पहचान कालू लामा के रूप में हुई
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के निकट गुरुवार दोपहर दिन अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिल चुकी है, उसके अनुसार कार में सवार तीन लोगों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कालू लामा के रूप में हुई है, उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर निकला था। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गये है और उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं अंधाधुंध फायरिंग के बाद कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हमले में घायलों की पहचान राजू लामा और सोहन विश्वकर्मा के रूप में की गयी है।
सिटी एसपी ने बताया कि अभी घायलों से प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस सीसीटीवी और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी हासिल प्राप्त कर रही है, ताकि पूरी जानकारी मिल सके, कि घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया या पैदल आये अपराधियों ने अंजाम दिया और किस तरह से रेकी की जा रही थी।
दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक या स्कूटी सवार युवकों ने अचानक तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों बिहार नंबर की स्कूटी से मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। घटना के बाद कुछ देर के लिए मोरहाबादी मैदान के आसपास के क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी, लोग इधर-उधर भागने लगे वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी समेत आसपास के विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह घटना उस इलाके में घटित हुई है, जहां से कुछ ही दूरी पर रांची के उपायुक्त, एसएसपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन का आवास है। गणतंत्र के मौके पर मोरहाबादी मैदान में ही आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्यपाल ने ध्वजारोहपण किया था और कल इस इलाके में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक थी, लेकिन दूसरे ही दिन बड़ी घटना से पुलिस महकमे की चिंता बढ़ गयी थी।

About Post Author