शिक्षामंत्री ने कल आपदा प्रबंधन सचिव को बुलाया
रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 22 महीने से क्लास 1 से लेकर 5 तक के स्कूल बंद है, अब कोरोना संक्रमण संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही स्कूलों को खोलने की तैयारी भी शुरू हो गयी है।
राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि शनिवार को आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल के साथ बैठक होगी। उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना के कारण पिछले 2 वर्ष से राज्य में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, ऐसे में जल्द ही स्कूलों को खोले जायेंगे।
शिक्षामंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी स्कूल कॉलेज खोले जा चुके हैं, संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार तत्पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन के कोरोना गाइडलाइन को भी ध्यान में रखकर स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रारंभिक कक्षा से लेकर उच्च वर्ग तक के क्लास शुरू किए जाएंगे।
इससे पहले प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने भी शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो और वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का आग्रह किया गया था।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में 31 जनवरी तक कई पाबंदियों को लागू किया गया है, जिसके तहत क्लास 6 से ऊपर के भी सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बीच में कुछ समय के लिए इन स्कूलों को खोला गया था। अब 31 जनवरी के पहले राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की होने वाली बैठक में स्कूलों को खोलने के संबंध में अंतिम निर्णय लिये जाने की संभावना है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग