January 9, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों का 23 से 25 तक प्रशिक्षण

Spread the love

रांची। झारखंड में आगामी महीने में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 23 से 25 मफरवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधे श्याम प्रसाद ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को भेजे पत्र में बताया कि झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र कराया जाना है, इसलिए आयोग स्तर पर निर्वाची पदाधिकारियों (जिला परिषद सदस्य पद, पंचायत समिति सदस्य पद, मुखिया पद और वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी) के लिए 23 से 25 फरवरी को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
23 फश्रवरी को गढ़वा, पलामू, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका के निर्वाची पदाधिकारी, 24 को लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और सिमडेगा तथा 25 फरवरी को रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के निर्वाची पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।
सभी से आग्रह किया है कि वे अपने जिला के निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पंचायत को कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि को 10 बजे से राज्य निर्वाचन आयोग के सभागार कक्ष में इस प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित कराएं।

About Post Author