जामताड़ा। झारखंड में जिले के बराकर नदी पर बरबिंदिया- श्यामपुर- वीरगांव नदी घाट पर देर शाम नाव हादसे में 17 लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं. इसी नदी पर मैथन डैम निर्मित है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां नाव पलटी है उस जगह 40 फीट से ज्यादा गहरा पानी है. मिली जानकारी के अनुसार बराकर नदी में शाम 5.30 बजे यात्रियों से लदी नाव बरबिंदिया घाट से श्यामपुर वीरगांव घाट आ रही थी. इसी बीच नाव के बराकर नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक तेज आंधी और तूफान शुरू हो गया.जिसकी चपेट में नाव में सभी सवार लोग आ गए और नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. जिसमें 17 लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं. जिसमें कुछ छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग धनबाद जिले के निरसा से लौट रहे थे. इसमें कुछ यात्री और दैनिक मजदूर तथा साइकिल से कोयला ढोने वाले लोग भी थे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों का हुजूम नदी के तट पर लग गया है. ग्रामीण अपने स्तर से राहत कार्य शुरू किया है.रात हो जाने की वजह से राहत कार्य चलाने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. समाचार लिखे जाने तक सरकारी अफसर से कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया था. हालांकि मौके पर जामताड़ा थाना पुलिस मौजूद थी.जानकारी के अनुसार अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं. हालांकि पूरे मामले को लेकर कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है मौतों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
More Stories
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 को
कैबिनेट का फैसला, 50 हजार सहायक शिक्षकों के पद सृजन को मिली मंजूरी
संस्कृति, विरासत और धरोहरों को लेकर आत्मसम्मान और गौरव का केंद्र बना नवरत्नगढ़ का किला