January 20, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रुपेश परिजनों के परिजनों ने सीएम से मुलाकात की, सीबीआई जांच की मांग

Spread the love



रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बरही, करियातपुर निवासी दिवंगत रुपेश पांडे की माता  उर्मिला पांडे और पिता   सिकंदर पांडे ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से रुपेश पांडे की मां ने दिवंगत पुत्र के लिए न्याय मांगा। परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया, जिससे उनके पुत्र को न्याय मिल सकेद्यमुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार इसपर निर्णय लेगी। रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी जीवन यापन की व्यवस्था हेतु उपायुक्त हजारीबाग को निदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हजारीबाग द्वारा उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक   सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे।

About Post Author

preload imagepreload image