January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

नाव हादसे के मृतकों के आश्रितों को 4-4लाख का मुआवजा-सीएम

Spread the love


रांची। झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता और कांग्रेस के इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले में बराकर नदी में नाव दुर्घटना की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने धनबाद और जामताड़ा को जोड़ने के लिए पुल बनाने का आश्वासन दिया, वहीं हादसे में मारे गये मृतकों के आश्रितों को 4-4लाख रुपया मुआवजा दिये जाने की घोषणा की।

एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के नारायण दास के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि अनुसूचित जनजाति की तरह अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृति योजना का लाभ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में एसटी वर्ग के 6 बच्चों को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजा है, वहीं राज्यपाल के अभिभाषण में ही यह साफ कर दिया गया है कि इस योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा और वर्ष 2022-23 में एसटी के अलावा एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों को भी विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भेजा जाएगा।

फिलहाल बीपीएल सर्वे का कोई प्रस्ताव नहीं
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने राज्य में एक बार फिर से बीपीएल सर्वे की मांग उठायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास फिलहाल बीपीएल सर्वे का कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन सरकार की नजर अंतिम व्यक्ति तक है, सभी वर्गाें के विकास के लिए सरकार संवेदनशील है।

About Post Author