November 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कोई एंटी बीजेपी ,एंटी कांग्रेस या थर्ड-फोर्थ फ्रंट पर अभी चर्चा नहीं हुई, क्या बनेगा आगे चलकर पता चलेगा- केसीआर

Spread the love


गलवान घाटी के दो शहीदों के परिजनों को 10-10लाख रुपये का चेक सौंपा
रांची। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश में अभी कोई एंटी बीजेपी ,एंटी कांग्रेस फ्रंट या थर्ड फ्रंट अथवा फोर्थ फ्रंट नहीं बना है। भारत को सही दिशा में ले जाने का प्रयास होना चाहिए, इसकी शुरुआत हुई है, क्या बनेगा आगे चलकर पता चलेगा। लेकिन यह जरूर है कि देश में जो विकास होना चाहिए था और 75 साल पर जब सभी अमृत महोत्स्व मना रहे हैं, तो देश के विकास की जो दिशा होनी चाहिए, वह आज भी नहीं है। इसलिए यह आवश्यक है कि देश को सही विकास मिले, इसकी एक रूपरेखा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में बातचीत हुई है और लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। एकदिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेलंगाना मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली में उनकी किसान नेताओं से भी मुलाकात हुई और दूसरे नेताओं से भी मुलकात हो रही है, लेकिन अभी इसे किसी फ्रंट का नाम देना ठीक नहीं हैं। देश के विकास के लिए मजबूत गठबंधन भी होना चाहिए और देश के विकास के लिए वैसे तमाम नेताओं का भी एक मंच पर होना आवश्यक है, तो विकास को आगे ले जाने का काम करें।

About Post Author