गलवान घाटी के दो शहीदों के परिजनों को 10-10लाख रुपये का चेक सौंपा
रांची। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश में अभी कोई एंटी बीजेपी ,एंटी कांग्रेस फ्रंट या थर्ड फ्रंट अथवा फोर्थ फ्रंट नहीं बना है। भारत को सही दिशा में ले जाने का प्रयास होना चाहिए, इसकी शुरुआत हुई है, क्या बनेगा आगे चलकर पता चलेगा। लेकिन यह जरूर है कि देश में जो विकास होना चाहिए था और 75 साल पर जब सभी अमृत महोत्स्व मना रहे हैं, तो देश के विकास की जो दिशा होनी चाहिए, वह आज भी नहीं है। इसलिए यह आवश्यक है कि देश को सही विकास मिले, इसकी एक रूपरेखा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में बातचीत हुई है और लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। एकदिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेलंगाना मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली में उनकी किसान नेताओं से भी मुलाकात हुई और दूसरे नेताओं से भी मुलकात हो रही है, लेकिन अभी इसे किसी फ्रंट का नाम देना ठीक नहीं हैं। देश के विकास के लिए मजबूत गठबंधन भी होना चाहिए और देश के विकास के लिए वैसे तमाम नेताओं का भी एक मंच पर होना आवश्यक है, तो विकास को आगे ले जाने का काम करें।
More Stories
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 को
कैबिनेट का फैसला, 50 हजार सहायक शिक्षकों के पद सृजन को मिली मंजूरी
संस्कृति, विरासत और धरोहरों को लेकर आत्मसम्मान और गौरव का केंद्र बना नवरत्नगढ़ का किला