October 4, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

स्कूल नर्सरी योजना की होगी शुरुआत, 1000 पौधे प्रति वर्ष लगाए जाएंगे

Spread the love



पहले चरण में 47 स्कूलों में लगाये जाएंगे पौधे
रांची। झारखंड सरकार ने स्कूल नर्सरी योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक या दो स्कूलों में 1000 पौधे प्रति वर्ष लगाने की योजना तैयार की हैं। स्कूल नर्सरी योजना के पहले चरण में राज्य के 47 स्कूलों में 1000 पौधे लगाएंगे जाएंगे।
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्त्तन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल नर्सरी योजना अंतर्गत वन प्रजातियों के पौधे, औषधीय पौधे, उद्यान प्रजातियों के पौधे और फलदार पौधे लगाये जाने हैं। विभाग द्वारा योजना अंतर्गत 47 स्कूलों के लिए प्रस्ताव भारत को भेजा गया हैं। झारखंड सरकार की योजना प्रस्ताव पर अभी तक भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त नहीं हैं। योजना की स्वीकृति के बाद इसके कार्यान्वयन के क्रम में स्थानीय स्तर पर उपायुक्त द्वारा पौधों की प्रजातियों का चयन किया जाएगा।
स्कूल नर्सरी योजना के तहत औषधीय पौधे नीम, तुलसी, चिरौता, आंवला, अर्जुन, रहे, बहेड़ा, धृतकुमारी के पेड़ लगाये जाने की योजना हैं। योजना से स्कूली बच्चों में औषधीय  पौधों का ज्ञान बढ़ेगा।

About Post Author