January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, अवैध खनन पर अंकुश लगाने और सक्रिय अपराधियों-नक्सलियों पर नकेल कसने का निर्देश

Spread the love


रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी नीरज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआइजी, एसएसपी, एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने कोयला, बालू, पत्थर और अन्य अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये हैं. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस तरह के कार्यों की अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी.डीजीपी ने समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करने और वैसे अपराधी जो जेल में है अथवा जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं, और आपराधिक कृत्य में शामिल हैं, उनके जमानत को रद्द कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और उन पर निगरानी रखे जाने का आदेश दिया.डीजीपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रोपोजल भी तैयार रखने के लिए निर्देश दिया,

About Post Author