रांची। झारखंड में लोहरदगा जिले में आज दो ऐसी घटनाएं हुई, जिसमें भरोसे का कत्ल हुआ है। पहली घटना में पत्नी ने पति को लाठी से पीटकर मार डाला, जबकि दूसरी घटना में एक दोस्त ने टांगी से काटकर दोस्त की हत्या कर दी।
सास-ससुर की कुछ पहले पिटाई कर पैर-हाथ तोड़ चुकी है
पहली घटना लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कोटी टोला गांव में हुई, जहां सोमवार की रात भवानी सिंह ने अपने पति 40 वर्षीय विक्रम कुमार की लाठी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि दोनों की 20 साल पहले शादी हुई थी और उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक के पिता अशोक सिंह और मां गिनी देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में संबंध मधुर नहीं थे। उन्होंने बताया कि बहु भवानी देवी ने कुछ वर्ष पहले सास-ससुर को लाठी से मारकर पैर-हाथ तोड़ दिया था। ग्रामीण बताते हैं कि भवानी देवी हमेशा मायके में ही रहती थी और कभी-कभी ही ससुराल आती थी। वह जब भी ससुराल आती परिवार और गांव वालों से झगड़ा-झंझट करती थी। जिससे कोई भी उसके घरा आने-जाने से कतराता था। घटना की रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा-झंझट हुआ और आक्रोश में आकर पत्नी ने पति के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इससे मौके पर हीं पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद पतिहंता ग्रामीणों को भ्रमित करने के लिए शोर मचाने लगी, वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि किसी ने उसके पति की हत्या कर दी। मृतक के पिता अशोक सिंह और मां गिनी देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात पत्नी द्वारा बुरी तरह पीटे जाने पर उनका पुत्र विक्रम जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन बहु का खौफ इस कदर हावी था कि न तो माता-पिता और न ही कोई आस पड़ोस के लोग उसे बचाने नहीं पहुंचे।
हड़िया-दारू पीने के बाद विवाद में दोस्त की हत्या
दूसरी घटना भी कुड़ू थाना क्षेत्र के कुंबा टोली गांव में है। जहां दो दोस्तों ने एक साथ हड़िया-दारू पी और फिर एक दोस्त ने दूसरे की टांगी से मार कर हत्या कर दी। बताया गया है कि लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के दुधी माटी पचंबा टोला गांव के मृतक अनिल भगत और कुड़ू थाना के टीको कुंबा टोली निवासी महावीर मुंडा में काफी पुरानी दोस्ती थी। दोस्ती में एक साथ दोनों हड़िया-दारू का सेवन करते थे। हमेशा की तरह सोमवार को अनिल भगत और महावीर एक साथ दारू का सेवन किए और फिर दोनों एक हीं साथ महावीर के घर के समीप पहुंचे। इसकी बाद महावीर अचानक से अपने घर से टांगी निकालकर अनिल भगत पर टांगी से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। अनिल भगत तब तक महावीर पर वार करता रहा जब तक की मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद महावीर वहीं पर टांगी छोड़कर फरार हो गया। मृतक अपने पीछे एक पत्नी और दो बेटी सुमीना कुमारी (07 वर्ष) और सुनिमा कुमारी (05 वर्ष) को छोड़ गया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपी के धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग