January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रांची हिंसा में जान गंवाने वाले मुद्दस्सिर ने 10वीं बोर्ड में हासिल किया फर्स्ट डिविजन

Spread the love

रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा संचालित दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आज कर दिया गया। इस परीक्षा में 10 जून जो रांची हिंसा में जान गंवाने वाले 15वर्षीय मुद्दस्सिर का रिजल्ट आया है। मुद्दस्सिर ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी और वह फर्स्ट डिविजन से पास हुआ है।

मुद्दस्सिर की मां ने बताया कि उसके बेटे ने मार्च-अप्रैल महीने में 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी और परिणाम का इंतजार कर रहा था। लेकिन बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के पहले 10जून को रांची हिंसा में उसकी मौत हो गयी। इसके बावजूद पूरे परिवार को मुद्दस्सिर के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था, रिजल्ट तो आया, लेकिन मुदस्सिर इसे देखने के लिए नहीं था, वह फर्स्ट क्लास से पास हुआ, उसके परिजनों का भी कहना है कि वह पढ़ाई में अच्छा था।

हर माता-पिता को अपने बेटे-बेटी की दसवीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार रहता है, मुदस्सिर के माता-पिता को भी अपने बेटे के रिजल्ट का इंतजार था, रिजल्ट देखकर पिता को संतोष जरूर हुआ, लेकिन जिस बेटे को परीक्षा में यह सफलता मिली, उसकी अकाल मौत से पूरा परिवार गमगीन है। मुद्दस्सिर की इस सफलता पर परिवार को कोई खुशी नहीं हो सकती, क्योंकि अब परिवार के लिए इस रिजल्ट का कोई मतलब ही नहीं रह गया है।

10वीं बोर्ड में मुद्दस्सिर ने अंग्रेजी में 100 अंक में 71, हिन्दी में 64, उर्दू में 70, विज्ञान में 60, सोशल साइंस में 68 और गणित में 53 अंक प्राप्त किया, इस तरह से कुल 333 अंक यानी 66.60 प्रतिशत प्रातांक हासिल किया।मुद्दस्सिर का मार्क्सशीट बताता है कि वह प्रतिभाशाली विद्यार्थी, गणित तोड़ कर सभी विषयों में उसे ए ग्रेड मिला, लेकिन अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए मुद्दस्सिर इस दुनिया में मौजूद नहीं है।

About Post Author