मैट्रिक में 95.60 फीसदी और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा संचालित मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) साइंस का रिजल्ट मंगलवार को शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। इंटर कॉमर्स और कला संकाय का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिये जाने की संभावना है।
शिक्षामंत्री ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में 95.60 प्रतिशत और इंटर साइंस 92.19फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित हुए। मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी। 10वीं परीक्षा में 95.71प्रतिशत छात्र और 95.50 प्रतिशत छात्राएं सफल रही, जबकि 12वीं विज्ञान संकाय में छात्राओं ने ही बाजी मारी, इसमें 92.24 प्रतिशत छात्राएं और 92.16 प्रतिशत छात्र सफल हुए।
इससे पहले जैक अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक में इस वर्श 3,99,920परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था और परीक्षा में 3,91,100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 3,74,892 परीक्षार्थी सफल हुए। इनमें 2,25,854 प्रथम श्रेणी से, 1,24,514 द्वितीय और 23,524 तृतीय श्रेणी में सफल रहे। वर्ष 2018 में 59.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि वर्ष 2019 में 70.81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे और कोरोना काल में वर्ष 2020 में 75.07 तथा 2021 में 95.93 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे। 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण ऑफलाइन परीक्षा नहीं हुई थी और इंटरनल असेस्मेंट और 9वीं की परीक्षा के आधार पर सफल रहे थे। जबकि इस बार उत्तीर्ण होने वाले सामान्य जाति के 95.06 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 95.34, अनुसूचित जनजाति के 96.13, पिछड़ी जाति के 97.16 और अत्यंत पिछड़ी जाति के 97.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।
इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 66,309 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया और 64,976 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें प्रथम श्रेणी में 54,769, द्वितीय श्रेणी में 5117 और तृतीय श्रेणी में 13 परीक्षार्थी सफल रहे, वहीं 3 परीक्षार्थी पास घोषित हुए। वर्ष 2018 में 48.34 प्रतिशत परीक्षा में सफल रहे, वहीं 2019 में 57प्रतिशत और कोरोना काल में 58.99 प्रतिशत तथा 2021 में 86.89 प्रशित परीक्षार्थी सफल रहे, लेकिन इस बार रिकॉर्ड 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
जैक की ओर से इस साल 10वीं और 12वीं की ली गयी परीक्षा में लगभग 7 साल परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें मैट्रिक की परीक्षा में 3,99, 010 और इंटर साइंस में करीब 66हजार309 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 24 मार्च से 20 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड और 24 मार्च से 25 अप्रैल तक इंटर बोर्ड की परीक्षा हुई थी। इसे लेकर मैट्रिक परीक्षा के 1256 और इंटर के लिए 680 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग