November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रिम्स में बहाली के इच्छुक अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा कोलकाता में लिये जाने पर बाबूलाल ने उठाये सवाल

Spread the love



जेएसएससी ने 16जुलाई को कोलकाता स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित करने की सूचना जारी की
रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, रिम्स में बहाली के इच्छुक दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा कोलकाता में लिये जाने की खास वजह पर सवाल उठाया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि   ऑनलाइन परीक्षा कोलकाता में लिये जाने की खास वजह समझ से परे है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैसे भी हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार का कोलकाता बंधु कनेक्षन भी उनकी मौजूदा परेशानी का एक मुख्य कारण बन कर सामने आया है।
गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिम्स में परिचारिका श्रेणी ‘ए’ के पद पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के लिए 30जून को सूचना जारी करते हुए कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जिनके पत्राचार का पता झारखंड राज्य से अन्यंत्र, है, उनकी  ऑनलाइन परीक्षा 16 जुलाई को कोलकाता स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।

About Post Author