November 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

प्रश्न पत्र लीक मामले में एक की गिरफ्तारी के बाद जेएसएससी जेई परीक्षा को रद्द करने का दबाव बढ़ा

Spread the love


झारखंड बीजेपी ने मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा जूनियर इंजीनियर पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। इसके बाद 3 जुलाई को संपन्न जेएसएससी जेई परीक्षा के निरस्त होने की संभावना प्रबल हो गयी है। वहीं विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रश्न लीक मामले की गहन छानबीन की मांग की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गयी है।

जेई अभ्यर्थियों से 15 से 20 लाख की मांग

जेई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में रांची पुलिस ने गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल को ओडिशा के क्योंझर से गिरफ्तार किया है। छात्र नेता देवेंद्र नाथ मंडल ने कहा कि इस मामले में हुई गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि प्रश्नपत्र लीक मामला में एक बहुत बड़ा माफिया का गैंग सक्रिय है जिसमें बिहार, उड़ीसा दिल्ली के माफिया के साथ साथ जेएसएससी अधिकारी भी शामिल है, एक अभ्यर्थी को 15-20 लाख रुपए लिया मांगा जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हो गया है, इसलिए अब तत्काल इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

बीजेपी ने कहा-सत्ताधारी दल के माफियाओं का हाथ
इधर, झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मीडिया मे बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है। उन्होंने कहा कि बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र आखिर कैसे बाहर आ सकता है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जेपीएससी की परीक्षा में भी भारी अनियमितताएँ उजागर हुई थी।  

About Post Author