रांची। एक लंबे अंतराल के बाद 24अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान ( Indo-Pak match) के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर झारखंड (Jharkhand))के खेल प्रेमियों , क्रिकेटर और युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए (JSCA)स्टेडियम के बगल में स्थित प्रभात तारा मैदान में क्रिकेट का अभ्यास करने वाले बच्चों ने बताया कि कल मैच के दिन वे लोग अपना अभ्यास बंद रखेंगे या मैच प्रारंभ होने के पहले ही प्रैक्टिस खत्म कर लेंगे। प्रशंसकों ने कहा कि इस बार रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी मेंटर के रूप में टीम इंडिया के साथ है, उनके अनुभव का पूरा फायदा टीम को मिलेगा। वहीं अभी हाल के दिनों में टीम इंडिया के सभी सदस्य पूरी तरह से फार्म में है और यह उम्मीद जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया आसानी से पाकिस्तान की टीम को पराजित कर देगी।
एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि दिवाली आने में अभी देर है, लेकिन कल मैच में जीत के साथ ही दीपावली का जश्न और पटाखा फुटने का दौर शुरू हो जाएगा। एक अन्य खेल प्रशंसक ने कहा कि कल भारत में पटाखा फूटेगा, वहीं पाकिस्तान में टीवी टूटेगा।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग