मसीही समुदाय को पार्टी से जोड़ने की बनी रणनीति
रांची। देशभर में ईसाई मिशनरियां बीजेपी से दूरी बनाकर रखती हैं। जबकि झारखंड के कई विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में ईसाई मतदाताओं की काफी संख्या है, इसलिए अब पार्टी ने मुस्लिम समुदाय की तरह ईसाई समाज को भी अपने साथ जोड़ने की (BJP’s Mission Christian) रणनीति बनायी है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस अहम काम की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला (Joan Barla) को सौंपी गई है। रांची पहुंचे जॉन बारला ने इस सिलसिले में ईसाई धर्मगुरुओं से मुलाकात की। बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों को बतायी कि मैदान के बाहर रहने से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है, खेलने के लिए मैदान में ही आना होगा।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग