January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

एसीबी टीम पर हमला करने के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

Spread the love


एसीबी इंस्पेक्टर ने फरार एएसआई के खिलाफ एससी-एक्ट भी लगाया, डीआईजी छानबीन के लिए पहुंचे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ACB टीम पर रंका थाना की पुलिस ने हमला कर दिया था और कथित रूप से घूस लेते गिरफ्तार एएसआई कमलेश कुमार सिंह मारपीट कर फरार हो गये थे। इस मामले में गुरुवार को एसीबी की ओर से छापेमारी दल पर हमला करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज (FIR registered)की गयी। वहीं ACB के इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का की ओर से फरार एएसआई कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं एसीबी के डीआईजी भी मामले की छानबीन के लिए आज रंका पहुंचा पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रंका थाना में रिश्वत लेने के आरोपी एएसआई कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने आयी एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का के साथ हुई मारपीट और एसीबी डीएसपी करूणानंद राम को राइफल दिखाकर घटनास्थल से भगाने के मामले में रंका थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसमें एएसआई कमलेश कुमार सिंह व उपेंद्र सिंह, एसआई अजीत तिवारी सहित 7-8 अज्ञात आरक्षी के खिलाफ भादवि 3 (1) (एस), धारा 323, 341, 379, 356, 504, 34 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में दिये गये अपने आवेदन में एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का ने कहा कि रिश्वत लेने का आरोपी एएसआई कमलेश कुमार सिंह, एएसआई उपेंद्र सिंह, एसआई अजीत तिवारी सहित 7-8 अन्य अज्ञात आरक्षियों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट किया। इस दौरान उन्हें एएसआई कमलेश कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने रूम में बंद कर दिया था और सभी मिलकर लाठी- डंडे से बुरी तरह मारपीट किया। मारपीट करने के बाद एएसआई कमलेश कुमार सिंह वहां से भाग गये। रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज होते ही इसपर कारवाई के लिये एसपी के निर्देश पर कारवाई के लिये पहल शुरू हो गयी है।
गौरतलब है कि एएसआई कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ रंका थाना के कर्री गांव के मारपीट के आरोपी एक ग्रामीण ने एसीबी से शिकायत की थी एएसआई कमलेश कुमार सिंह उनके केश में सुलह कराने के नाम पर 34 हजार रूपये रिश्वत मांग रहे हैं। इसपर एसीबी डीएसपी करूणानंद राम के नेतृत्व में करीब इंस्पेक्टर अजीत अरूण एक्का सहित दो दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम सादे लिबास में एएसआई के रंका थाना परिसर स्थित आवास में कारवाई के लिये पहुंची थी। इस दौरान शिकायतकर्ता संतोष कोरवा ने एएसआई को एसीबी से मिले केमिकल लगे हुये 20 हजार रुपये देकर मामले को सुलझाने का आग्रह किया था। एएसआइ कमलेश कुमार सिंह ने उक्त रुपये को वहां उपस्थित चौकीदार के हाथ दिलाया था। इस दौरान जब एसीबी के अधिकारियों ने जब एएसआइ को दबोचने का प्रयास किया, तो उनपर एएसआइ ने थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनपर हमला कर दिया और उनको पकड़ने के लिये हाथ लगानेवाले इंस्पेक्टर को पीटने के बाद खुद मौके से भाग गये। तभी से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
इस संबंध में गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का के लिखित आवेदन पर मामले को दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। एएसआई कमलेश कुमार सिंह मुख्यालय से भाग गये हैं। वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं।
जांच करने एसीबी डीआइजी रंका पहुंचे
एसीबी की टीम पर रंका थाने में हुये हमला व इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले की जांच के लिये गुरूवार को रांची से एसीबी के डीआइजी शैलेंद्र कुमार रंका पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की की। इसके पूर्व डीआइजी शैलेंद्र कुमार ने मेदिनीनगर स्थित एसीबी कार्यालय में भी अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली व इसके बाद की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।

About Post Author