आतंकवाद निरोधी दस्ता झारखंड की टीम ने 3 को किया गिरफ्तार
रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता, ATS झारखंड की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी और विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार तथा कारतूस उपलब्ध कराने वाले गिरोह का उदभेदन किया है। Anti-Terrorism Squad की टीम ने इस मामले में सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू को समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अविनाश के अलावा पटना निवासर 49 वर्षीय ऋषि कुमार और मुजफ्फरपुर निवासी 48वर्षीय पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली है कि इन सभी द्वारा भाकपा-माओवादियों को भारी संख्या में एके 47 और इंसास राइफल का कारतूस उपलब्ध कराया गया है। इनके द्वारा विभिन्न आपराधिक गिरोह को हथियार और कारतूस उपलब्ध कराया गया, इसमें अमन साहू गिरोह भी शामिल है। इनकी निशानदेही पर अभी इंसास राइफल में प्रयोग किये जाने वाला 450 कारतूस भी बरामद किया गया है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग