सचिन तेदुंलकर उनके मैच देखने का उठाते है सारा खर्च
रांची। सचिन तेंदुलकर के चर्चित प्रशंसक सुधीर (Famous fan) टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए आज रांची पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम जहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलती है सुधीर जी टीम इंडिया का हौसला अफजाई के लिए जरूर मौजूद रहते हैं । यहां तक की ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान , दुबई या अन्य देशों में होने वाले इंटरनेशनल मैच में भी सुधीर जी की उपस्थिति जरूर नजर आती है। 19 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित होने वाले टी-20 मैच में भी एक दर्शक के रूप में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने रांची पहुंचे सुधीर जी ने कहा कि विदेशों में होने वाले मैच को देखने के लिए उनका सारा खर्च सचिन तेंदुलकर ही उठाते हैं। उन्होंने बताया कि विदेशों में भी जाने का खर्च सचिन तेंदुलकर ही उठाते हैं और कल जयपुर में मैच खत्म होने के बाद रांची आने के लिए भी सचिन तेंदुलकर की ओर से ही टिकट की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि रांची धोनी का शहर है पिछले दिनों दुबई में बायो बबल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी जवानी से बातचीत हुई थी और कल धोनी ने उन्हें लंच पर बुलाया है। वे जहां भी जाते हैं शंख बजाकर जीत का शंखनाद करते हैं
More Stories
झारखंड खेलों का प्रदेश, छोटे-छोटे गांव से निकल खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर छाप छोड़ी-रबींन्द्रनाथ
खेल मंत्री ने 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का रांची में विधिवत किया उद्घाटन
विश्व कप महिला हॉकी प्रतियोगिता में पहली बार भारतीय टीम में झारखंड की 3 खिलाड़ियों का चयन