December 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

चर्चित प्रशंसक सुधीर भी जयपुर से रांची पहुंचे

Spread the love


सचिन तेदुंलकर उनके मैच देखने का उठाते है सारा खर्च
रांची। सचिन तेंदुलकर के चर्चित प्रशंसक सुधीर (Famous fan) टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए आज रांची पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम जहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलती है सुधीर जी टीम इंडिया का हौसला अफजाई के लिए जरूर मौजूद रहते हैं । यहां तक की ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान , दुबई या अन्य देशों में होने वाले इंटरनेशनल मैच में भी सुधीर जी की उपस्थिति जरूर नजर आती है। 19 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित होने वाले टी-20 मैच में भी एक दर्शक के रूप में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने रांची पहुंचे सुधीर जी ने कहा कि विदेशों में होने वाले मैच को देखने के लिए उनका सारा खर्च सचिन तेंदुलकर ही उठाते हैं। उन्होंने बताया कि विदेशों में भी जाने का खर्च सचिन तेंदुलकर ही उठाते हैं और कल जयपुर में मैच खत्म होने के बाद रांची आने के लिए भी सचिन तेंदुलकर की ओर से ही टिकट की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि रांची धोनी का शहर है पिछले दिनों दुबई में बायो बबल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी जवानी से बातचीत हुई थी और कल धोनी ने उन्हें लंच पर बुलाया है। वे जहां भी जाते हैं शंख बजाकर जीत का शंखनाद करते हैं

About Post Author