January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

चारा घोटालाः लालू प्रसाद की ओर से 29 को रखेंगे मामले में रखेंगे पक्ष

Spread the love


रांची। अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले (Fodder scam) के दर्जनों मामले में एक डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में डे टू डे सुनवाई हो रही है। इस मामले में 29 नवंबर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से उनके अधिवक्ता दलीलें पेश करेंगे। इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से 66 आरोपियों की ओर से बहस पूरी की जा चुकी है। अब डॉक्टर और राजनेताओं की ओर से उनके वकील दलील पेश करेंगे।
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता अनंत विज ने बताया कि चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले में डॉक्टर्स की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। अब राजनेताओं की ओर से अदालत में दलीलें पेश की जाएंगी। इस मामले में अब तक 66 आरोपियों की ओर से दलीलें पूरी की जा चुकी हैं। मामले में लालू प्रसाद की ओर से 29 नवंबर से दलीलें पेश की जाएंगी।
गौरतलब है कि चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139.35 करोड़ रुपये की निकासी मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 108 लोगों को आरोपी बनाया गया है, इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें से लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हुआ। इधर सुनवाई के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है।

About Post Author