January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लेंगे भाग

Spread the love


शहीद नीलाबंर-पीतांबर के वंशजों को करेंगे सम्मानित
लातेहार। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सोमवार को लातेहार जिले के कोने गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इस गांव में रहने वाले शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों से मिलकर उन्हें सम्मानित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में जहां उत्सव का माहौल है, वहीं जिला प्रशासन ने भी सीएम के दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री के गांव में आगमन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज कोमल सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से ग्रामीणों को कई समस्याओं से निजात मिलेगी, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा. लातेहार के सुदूरवर्ती कोने गांव में मुख्यमंत्री के आगमन होने से शहीदों के गांव का विकास होगा।

About Post Author