Blessed to bride and groom after reaching CM’s sister’s wedding
रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने आज सड़क मार्ग से रामगढ़ जिलान्तर्गत गोला प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र नेमरा जाकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बहन आशा सोरेन के वैवाहिक समारोह में भाग लेकर वर-वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
झारखण्ड के इतिहास में ऐसा प्रथम बार है जब किसी राज्यपाल ने इतने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर विवाह समारोह में सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करने गये हों। राज्यपाल ने वहां मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, माता रूपी सोरेन, उनके पिता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, उनके बच्चों, रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों से भेंट कर विस्तृत बातचीत की, उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।
राज्यपाल को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने गांवके संदर्भ में तथा वहाँ बिताये हुए बचपन के दिनों के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता शिबू सोरेन का संघर्ष उन दिनों वहाँ से शुरू हुआ जब वहां सड़कें नहीं थीं, केवल जंगल ही थे, बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था।
राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने आसपास के पहाड़ियों एवं ग्रामों के बारे में अवगत कराया। राज्यपाल ने उक्त अवसर पर वहाँ की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि वह भी एक किसान होने के नाते अपना अधिकांश समय गाँव में व्यतीत करते हैं जहां उनका खेत है। राज्यपाल को देखकर ग्रामवासी बहुत उत्साहित थे, विशेषकर ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे उनसे मिलकर बहुत खुश थे। राज्यपाल ने ग्रामीणों से व्यापक संवाद स्थापित किया। राज्यपाल को ग्रामीण अपने मध्य सहज भाव से “जनता के राज्यपाल“ के रूप में मौजूदगी प्राप्त करने पर अत्यन्त ही प्रसन्न थे। उन्होंने विभिन्न मानसिक व मनोवैज्ञानिक धारणाओं के विपरीत आम आदमी की भाँति ग्रामीणों के मध्य समय व्यतीत किया तथा उनके गाँव की सौंदर्यता की सराहना की।
मुख्यमंत्री के पैतृक गांव शादी में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल, मौके पर शादी रस्म के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी ने बताया जैसे इनका घर बसने वाला है वैसे सभी लोगों को घर बस कर सुरक्षित रहें, दूसरी तरफ श्रम मंत्री ने बताया यहां की प्राकृतिक छटा बहुत ही अच्छी है इसके कारण यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है बहुत अच्छा लग रहा है मेरे तरफ से सभी को बधाई।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की बहन की संथाली रीति -रिवाज से शादी की सभी प्रक्रियाओ को पूरा किया गया। गांव के तालाब में पूजा की गई। जिसमें शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन औऱ हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के लोग शामिल हुए। गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है 1 किलोमीटर तक रंग-बिरंगे बल्बों और हैलोजन लगाए गए हैं साथ ही विशेष साज-सज्जा की गई है । गांव में सजावट देखते बन रही है ।
शादी समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक ममता देवी, मुख्य सचिव सुखेदव सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि पहुंचे थे। मुख्यमंत्री खुद अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। शादी समारोह को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रखंड मुख्यालय गोला से लेकर नेमरा तक 30 किलोमीटर तक हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल मौजूद है जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आया।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग