, 4885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आज 7वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है।
जेपीएससी की ओर से गुरुवार को जारी पीटी रिजल्ट के साथ ही यह भी जानकारी दी गयी है कि हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद आयोग द्वारा 4885 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संशोधित परीक्षाफल औपबंधिक रूप से जारी किया गया है।
जेपीएससी की ओर से पिछले वर्ष 19 सितंबर को 24 जिलों के 1102 परीक्षा केंद्रों में पीटी का आयोजन किया गया था। ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रों की स्कैनिंग और मूल्यांकन के बाद 1 नवंबर 2021 को आयोग ने परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित किया था। जिसके बाद झारखंड उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाएं दाखिल की गयी। हाईकोर्ट द्वारा 15 फरवरी को सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया, जिसके बाद आज संशोधित परीक्षाफल का प्रकाशित किया गया है।
More Stories
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 को
कैबिनेट का फैसला, 50 हजार सहायक शिक्षकों के पद सृजन को मिली मंजूरी
संस्कृति, विरासत और धरोहरों को लेकर आत्मसम्मान और गौरव का केंद्र बना नवरत्नगढ़ का किला