January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड कैबिनेट ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने के प्रस्ताव पर दी स्वीकृति

Spread the love


रांची। झारखंड कैबिनेट ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को देर शाम तक चली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी।
कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडलीय सचिवालय एवं समन्वय विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की प्रस्तावित तिथियों को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अभी पंचायत चुनाव की तिथियों का खुलासा नहीं किया जा सकता। पंचायत चुनाव की प्रस्तावित तिथि पर पहले राज्यपाल से स्वीकृति ली जाएगी और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। झारखंड कैबिनेट की बैठक में आज 35 प्रस्ताव स्वीकृत किये।
गौरतलब है कि राज्य में गांव की सरकार पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही है. कार्यकारी समिति के जरिये जिला से लेकर गांवों तक काम कराये जा रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। अब राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जायेंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव के मैदान में कूदने वालों के लिए आने वाला एक महीना काफी चुनौती भरा होगा। नवंबर दिसंबर में जो तैयारियां प्रत्याशियों ने शुरू की थी, वो तैयारी एक बार फिर से शुरू होते देखी जायेंगी।

About Post Author