September 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

निर्मला भगत बनी जिला परिषद अध्यक्ष, वीणा चौधरी उपाध्यक्ष निर्वाचित

Spread the love

उपायुक्त जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिलाई गई शपथ
रांची। रांची में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हो गया। बुधवार को अध्यक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह उपायुक्त   छवि रंजन की देखरेख में जिला परिषद भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर समाहर्ता नक्सल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई शपथ
जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले रांची जिला के सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह उपायुक्त   छवि रंजन ने सभी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई।

36 जिला परिषद सदस्यों ने किया वोट

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी 36 जिला परिषद सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बैलेट पेपर के माध्यम से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया।

अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार थे मैदान में

जिला परिषद अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। स्क्रूटनी के बाद  उपायुक्त ने अंतिम रूप से हिंदिया टोप्पो और निर्मला भगत के नाम का ऐलान किया। मतदान के बाद निर्मला भगत जिला परिषद अध्यक्ष घोषित की गई। निर्मला भगत को कुल 36 मतों में से 28 मत प्राप्त हुए जबकि हिंदिया टोप्पो को 4 मत मिले। 4 मत अमान्य घोषित किये गए।

उपाध्यक्ष पद के लिए थे 4 उम्मीदवार

नाम निर्देशन और स्क्रूटनी के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।  उपायुक्त   ने उपाध्यक्ष पद के लिए वीणा चौधरी, मनोज कुमार, प्रहलाद लोहरा और कमिश्नर मुंडा के नाम की घोषणा की। जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान के बाद प्रहलाद लोहरा को 3, मनोज कुमार को 07, कमिश्नर मुंडा को 05 और वीना चौधरी को 20 मत प्राप्त हुए। कुल 36 मतों में एक मत को अमान्य घोषित किया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिलाई गई शपथ

 निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह उपायुक्त छवि रंजन ने नवनिर्वाचित ज़िला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने विधि सम्मत निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली।

About Post Author