रांची। प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी ने 12 जुलाई को देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम कार्य्रम में राजधानी रांची के रातू रोड में बनने वाले एलिवेटड कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। शिलान्यास के 96 घंटे के अंदर शनिवार से रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गयी।
युद्धस्तर पर ससमय कार्य पूरा होगा
रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण को लेकर सबसे पहले अंडरग्राउंड केबिलिंग और अन्य कार्याें की शुरुआत की गयी है। उन्होंने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य में लगे अधिकारियोंसे उनकी बात हुई है। अधिकारियों ने बताया कि युद्ध स्तर पर कार्य होना है, ससमय कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण करना है। सांसद संजय सेठ ने बताया कि अधिकारियों ने समय कॉरिडोर निर्माण कार्य को पूरा करने का भरोसा है।
पीएम की कार्यशैली को बताया नजीर
सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को नजर बताते हुए कहा कि करीब 533 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से रातू क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों से शहर आने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। वर्षाें से लोगों को इसका इंतजार था, अब लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है, यह सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर जाम के कारण लोगों को 15 मिनट का रास्ता तय करने में एक-एक घंटे का समय लग जाता था, उन सारे लोगों की परेशानियां अब खत्म होगी।
शिलान्यास के साथ ही उदघाटन का पीएम मोदी ने किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवघर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की कार्यशैली में बदलाव का जिक्र करे हुए कहा था कि पूर्व की सरकारों में योजनाओं की शुरुआत के लिए पहले पत्थर लगा दी जाती थी, फिर उस योजना के लिए कार्ययोजना बनती थी और योजना पूरी होते-होते कई सरकारें बदल जाती थी, इससे योजना लागत में भी बढ़ोत्तरी होती थी। लेकिन अब योजनाओं का शिलान्यास होता है, तो समयावधि में योजनाओं को पूरा करने का भी काम किया जाता है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग