November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

चार दिनों में मॉब लिंचिंग की तीन घटनाएं

Spread the love


, दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करे सरकार-बीजेपी

रांची। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद से मॉब लिंचिंग (mob lynching) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। राज्य सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
दीपक प्रकाश ने शनिवार को कहा कि विपक्ष में रहते हुए मॉब लिंचिंग पर बेवजह हाय-तौबा मचाने वाले दलों के नेताओं की जुबां आज बंद क्यों है ? चार दिन पूर्व खूंटी में तपकरा थाना से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर ही पंकज चौधरी की जिस प्रकार पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, वह राज्य की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि पंकज के दोनों बच्चें नेत्रहीन बताए जा रहे हैं। अब सरकार बताए, पंकज के परिवार का क्या होगा ? इस सरकार में मॉब लिंचिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। तीन दिन पूर्व पिपरवार में मुनेश्वर कुमार गंजू की हत्या की गई। 29 अक्टूबर को गोड्डा के चांदना गांव में मुन्ना पहाड़िया नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसके पूर्व दुमका में शुभान अंसारी को और रांची में सचिन कुमार वर्मा को ट्रक चोरी के आरोप में पीट-पीट कर मारा गया। कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद दर्जनाधिक लोग मॉब लिंचिंग की बलि चढ़ गए। राज्य में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार इस इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाए और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दे अन्यथा बीजेपी पूरे राज्य में इसको लेकर आंदोलन करेगी।

About Post Author