January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सरकार से वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त करने पर जतायी सहमति

Spread the love


सरकार ने सीधी स्थायी नियुक्ति की मांग को छोड़ कर 8 बिन्दुओं पर विचार के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने का भरोसा दिलाया
रांची। राज्य सरकार से वार्ता के बाद 37 दिनों से राजधानी रांची के मोरहामादी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों (assistant policemen)ने आंदोलन समाप्त करने पर सहमति जतायी है। देर शाम तक रांची में चली बैठक में वरीय पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र बनाकर देने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त पर सहमति जतायी।
इससे पहले आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच वार्ता हुई। इस बातचीत में सरकार की ओर से आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा, गृह विभाग के अपर सचिव अंजनी डोडे, रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ मौजूद थे। एसएसपी कार्यालय में देर शाम तक चली वार्ता में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में शामिल बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें सीधी स्थायी नियुक्ति की मांग को छोड़ कर अन्य 8 मांगों के समाधान के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन पर सहमति बनी। गठित समिति द्वारा अगले 2 महीने के अंदर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान के लिए यथोचित निर्णय लिया जाएगा। तदनुसार मांगों को पूरा करने की दिशा में आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
फिलहाली सभी सहायक पुलिसकर्मियों को आंदोलन समाप्त कर अपने-अपने जिलों में योगदान देने का निर्देश दिया गया हैं। आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपने अन्य सदस्यों को वार्ता के निर्णयों से अवगत कराने और उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को समाप्त करने की बात कही गयी हैं।

About Post Author